बालों का झड़ना | गंजेपन का होम्योपैथिक इलाज - Hair Loss | MPB | Female/ Male Pattern Baldness की दवाएं - Saralpathy

बालों का झड़ना | गंजेपन का होम्योपैथिक इलाज - Hair Loss | MPB | Female/ Male Pattern Baldness की दवाएं

Hair Loss | MPB | Female/ Male Pattern Baldness | गंजापन का होम्योपैथिक इलाज, बालों से संबंधित सभी समस्याएं जैसे- बालों का झड़ना, कमजोर होना, सफेद होने की होम्योपैथी में दवाइयां
बालों का झड़ना - गंजापन (Male Pattern Baldness - MPB) Hair Loss
आज पूरे विश्व में लगभग 95% लोगों के बाल पुरुषों में Male Pattern Baldness और महिलाओं में
Female Pattern Baldness अथवा एंड्रोजेनेटिक अलोपेसिआ या एंड्रोजेनेटिक एलोपेसिआ के कारण झड़ते हैं और यही गंजापन का मुख्य कारण है। यह मेल पैटर्न बाल्डनेस और फीमेल पैटर्न बाल्डनेस हमें अपने माता-पिता से विरासत के रूप में अर्थात हेरिडिटी डिजीज के रूप में मिलता है। यह एक बहुत गंभीर बालों की समस्या है जिसको एक बार किसी के यह गंजापन बीमारी हो जाए तो इसे कंट्रोल करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है।

बालों का जड़ना, गंजापन की समस्या से पीड़ित लोग


गंजापन के मुख्य लक्षण
पुरुषों में गंजेपन की शुरुआत सामने से माथे अथवा कनपटी(Temple) के ऊपर या फिर सिर के बीच वाले भाग जिसे अंग्रेजी में Vertex (Calvaria) कहते हैं से प्रारंभ होती है। और महिलाओं में गंजापन डिफ्यूज हेयर लॉस(Diffuse Hair Loss) अत्याधिक पतले बालों के रूप में दिखाई देता है। जिससे महिलाएं पूरी तरह से गंजी नहीं होती और बहुत ही कम केसेस में उनके बाल पूर्ण रूप से झड़ जाते हैं। गंजापन की समस्या और बालों के झड़ने की शुरुआत किशोरावस्था(teenage) से प्रारंभ हो जाती है जब हमारी उम्र 13 से 15 साल के बीच में होती है। उस समय में बालों की समस्या उन नव युवा में हो सकती है जिनके माता-पिता में से कोई एक अथवा दोनों को यह समस्या रही हो। और इसी समय गंजेपन के पहले चरण की शुरुआत होती है। धीरे-धीरे बाल सामान्य से ज्यादा झड़ने लगते हैं।  बाल एक बार झड़ना शुरू हो जाते हैं तो रुकने का नाम ही नहीं लेते। जिससे हेयरलाइन बनने लगती है और उम्र बढ़ने के साथ-साथ बालों में खलवट से नजर आने लगती है और व्यक्ति का स्कॉल्प अंग्रेजी अक्षर M का रूप धारण करने लगता हैं। और लोग 30, 35, 40 साल उम्र तक पहुंचते-पहुंचते पूरी तरीके से गंजा हो जाते है।

पुरुषों में गंजापन(Male Pattern Baldness) का मुख्य कारण:
वैज्ञानिक मानते हैं कि डीएचटी(DHT) हार्मोन, हमारी हेयर फॉलिकल्स को कमजोर व छोटा(सिकुड़ कर बौना होना) कर देती है जिससे हमारे बाल कमजोर व बारीक होते जाते हैं और हमारे बालों की ग्रोथ रुक जाती है जिससे छोटे पतले बालों को उगने में काफी समय लग जाता है और एक लंबे समय तक डीएचटी(DHT) हार्मोन के प्रभाव से हेयर फॉलिकल्स मर जाती हैं और गंजापन हो जाता है।

गंजापन के अन्य कारणों में थायराइड की समस्या होना, अत्यधिक चाय व काफी निकोटीन, धूम्रपान का इस्तेमाल करना, व्यस्त व तनावपूर्ण जीवन जीना, पोषक तत्वों विटामिंस मिनिरल्स खनिज लवणों की हमारे शरीर में कमी होना, डैंड्रफ खुजली या सिर में किसी प्रकार की त्वचा की बीमारी होना, एनीमिया अथवा कैल्शियम की कमी होना, विटामिन ए का अत्याधिक मात्रा में प्रयोग करना, प्रदूषण रेडिएशंस का हमारे बालो पर प्रभाव होना, सदैव धूप में काम करना, अत्याधिक एंटीबायोटिक का प्रयोग करना है, गलत प्रकार के तेलों को लगाना, अत्यधिक शैम्पू का इस्तेमाल करना आदि कारण भी हो सकते हैं लेकिन इन कारणों का बालों के झड़ने में केवल 5 परसेंट का योगदान होता है। और इन कारणों से अगर बाल  झड़ते भी है तो लाइफ स्टाइल बदलने तथा इलाज करने से पुनः बाल वापस आ जाते हैं। लेकिन बालों के झड़ने का असली कारण डीएचटी हार्मोन ही होता है। जिससे अगर एक बाल बाल सिर के झड़ जाए तो पुनः बाल प्राप्त करने के लिए बहुत ही कम विकल्प होते हैं। और ऐसी समस्या तथा ऐसे बालों के लिए जिंदगी भर इन बालों की देखभाल करनी पड़ती है।

पुरुषों में Male Pattern Baldness (पुरुषों का गंजापन) और महिलाओं में Female Pattern Baldness (महिलाओं का गंजापन) के प्रभाव को कम करने के लिए तथा दोबारा बाल उगाने के लिए एलोपैथी में Minoxidil का (बाहरी प्रयोग के लिए) उपयोग किया जाता है और Finasteride तथा Propecia जैसी दवाएं कैप्सूल या टेबलेट के रूप में एक नियमित रूप से लेनी पड़ती है जोकि DHT हार्मोन को ब्लॉक करने का काम करती है, इन एलोपैथिक दवाओं को Minoxidil, Finasteride तथा Propecia को DTH ब्लॉकर भी कहा जाता है, इन दवाओं का मुख्य कार्य DHT हार्मोन को ब्लॉक करके बालों को झड़ने तथा पतला होने से बचाना है और यह दवाएं अत्यधिक महंगी होती हैं इसके उपयोग से हमें आर्थिक रूप से बोझ तो पड़ता है ही लेकिन इन दवाओं के प्रयोग के बहुत साइड इफेक्ट हैं और दुष्परिणाम भी हैं Finasteride तथा Propecia के प्रयोग से एक तरफ तो हमें अपने बालों को ठीक कर रहे होते हैं लेकिन दूसरी और हमें अन्य समस्याएं होने लगती हैं

Minoxidil के दुष्परिणाम (Side Effects of Minoxidil in Hindi)
1. कभी-कभी Minoxidil फायदा पहुंचाने के बजाय विपरीत प्रभाव डालता है इसको इस्तेमाल हम बाल उगाने के लिए करते हैं लेकिन उल्टा हमारे बाल और अत्यधिक झड़ने लगते हैं
2. Minoxidil के ज्यादा दिनों तक इस्तेमाल से आपके सिर(Scalp) में खुजली हो सकती है और यह खुजली कभी-कभी इतनी अधिक होती है कि बर्दाश्त नहीं होती
3. Minoxidil के ज्यादा दिनों तक इस्तेमाल से आपके चेहरे पर अनचाहे बाल आ सकते हैं, महिलाओं में दाढ़ी-मूछों का रोग पनप सकता है जिससे यह समस्या महिलाओं के लिए अत्यधिक गंभीर हो सकती है
4. Minoxidil के ज्यादा दिनों तक  उपयोग करने पर पुरुषों में महिलाओं के आकार के स्तनों का विकास होना, जिससे पुरुषों के लिए यह समस्या अधिक गंभीर हो सकती है
5. Minoxidil के प्रयोग से हमारे सीने में दर्द हो सकता है या फिर हार्टबर्न की शिकायत हो सकती है
6. Minoxidil के ज्यादा दिनों तक उपयोग करने पर हमारा वजन बढ़ सकता है हमारे हाथों पैरों चेहरे तथा आंखों या फिर पूरे शरीर पर सूजन आ सकती है
7. Minoxidil के ज्यादा दिनों तक प्रयोग करने पर का असर हमारी आंखों पर भी पड़ सकता है हमारी आंखों की नजर कमजोर हो सकती है आंखों में खुजली, जलन, दोहरा देखना, इत्यादि लक्षण पैदा हो सकते हैं
8. Minoxidil के ज्यादा दिनों तक इस्तेमाल से हमारे दिल की धड़कन बढ़ सकती है या फिर अनियमित हो सकती है
9. Minoxidil के ज्यादा दिनों तक इस्तेमाल से सिर दर्द हो सकता है अथवा चक्कर आ सकते हैं
10. Minoxidil के ज्यादा दिनों तक इस्तेमाल से हमारे हाथ पैर या चेहरा सुन्न हो सकता है या फिर हमारे हाथों-पैरों में झुनझुनी पैदा हो सकती है

Propecia (Finasteride) के दुष्परिणाम (Side Effects of Propecia /Finasteride in Hindi)
1. Propecia (Finasteride) के अधिक प्रयोग से हमारी सेक्सुअल लाइफ बर्बाद हो सकती है और कई सारी यौन समस्याएं पैदा हो सकती हैं तथा  Propecia (Finasteride) के ज्यादा दिनों तक इस्तेमाल से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं खड़ी हो सकती हैं और उसके साथ साथ में हमारे स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।
2. Propecia (Finasteride) के ज्यादा दिनों तक  उपयोग करने पर बच्चे पैदा करने में असमर्थता और हम नपुसंकता के शिकार हो सकते हैं।
3. Propecia (Finasteride) के ज्यादा दिनों तक प्रयोग करने पर सेक्स संबंध बनाने की इच्छा में कमी आ सकती है और सेक्स में हमारी रुचि कम हो सकती है।
4. Propecia (Finasteride) के ज्यादा दिनों तक इस्तेमाल से संभोग करने में परेशानी हो सकती है।
5. Propecia (Finasteride) के ज्यादा दिनों तक इस्तेमाल से असामान्य स्खलन अथवा वीर्य स्खलन में परेशानी तथा दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
6. Propecia (Finasteride) के ज्यादा दिनों तक  उपयोग करने पर पुरुषों में स्तनों का विकास हो सकता है तथा 7. Propecia (Finasteride) के ज्यादा दिनों तक  उपयोग करने पर महिलाओं के स्तनों में सूजन आ सकती है अथवा महिलाओं के स्तन सामान्य से अत्यधिक ढीले पड़ सकते हैं।
8. Propecia (Finasteride) के अधिक प्रयोग से चक्कर आना कमजोरी तथा सुस्ती पैदा हो सकती है।

जैसा कि हमने ऊपर बताया कि Minoxidil तथा Propecia (Finasteride) के कितने ही गंभीर साइड इफेक्ट हैं तो मैं आपको होम्योपैथी की की ऐसी होम्योपैथिक दवाओं के बारे में बताएं जिसका प्रभाव तो बिल्कुल Minoxidil तथा Propecia (Finasteride) के जैसा है और इन होम्योपैथिक दवाओं के साइड इफेक्ट बिल्कुल भी नहीं है या होम्योपैथिक दवाएं मेल पैटर्न बाल्डनेस तथा फीमेल पैटर्न बाल्डनेस के लिए बहुत ही अच्छा काम करती हैं इन होम्योपैथिक दवाओं का असर बिल्कुल Minoxidil तथा Propecia (Finasteride) के लगभग बराबर फायदा पहुंचाती है इन होम्योपैथिक दवाओं की कुछ मात्राओं के कुछ दिनों तक प्रयोग करने से हमारे बालों पर प्रभाव अधिक समय तक रहता है तो आइए जानते हैं कि वह कौन-कौन से दवाएं हैं जो गंजापन (मेल और फीमेल पैटर्न बाल्डनेस) के लिए काम करती है।

सैबाल सेर Q (Sabarl Ser Q For Hair Loss, Male Pattern Baldness - MPB in Hindi) 
इसका पूरा नाम सैबाल सेरूलेटा (Sabarl Seruleta Q) रूलेटा होता है यह दवा सॉ पाल्मेटो (Saw Palmetto) प्लांट से तैयार की जाती है इसको सेरेना रिपेंस(Serenoa Repens) भी कहते हैं सॉ पाल्मेटो (Saw Palmetto) का उपयोग DHT ब्लॉकर्स के रूप में किया जाता है जैसा कि हमने ऊपर बताया कि अधिकतर लोगों(95%) के बाल डी एच टी  की वजह से झड़ते हैं इसलिए यह होम्योपैथिक दवा गंजापन को कंट्रोल करने में काफी अच्छी भूमिका निभाती है यह दवा आयुर्वेद तथा होम्योपैथी में टेबलेट और कैप्सूल के रूप में आती है और लगभग बालों की समस्या से संबंधित सभी उत्पाद चाहे वह तेल हो या शैंपू हो या फिर मल्टीविटामिन सभी में सॉ पाल्मेटो (Saw Palmetto) की मात्रा मौजूद रहती है परंतु इन उत्पादों में सॉ पाल्मेटो (Saw Palmetto) की मात्रा इतनी कम होती है कि इस हर्ब का असर बहुत ही देर में होता है इसलिए अगर आप बालों के झड़ने की समस्या(Hair Loss), पतले बाल(Hair Thinning), बालों की ग्रोथ ना होना और जल्दी नहीं बढ़ना(Blood Circulation In Hair Follicle), मेल पैटर्न बाल्डनेस(Male Pattern Baldness - MPB) अर्थात पुरुषों में गंजेपन की समस्या से संबंधित है एक बार सैबाल सेर (मदर टिंक्चर) होम्योपैथिक दवा का उपयोग करके अवश्य देखें, इसका असर बहुत ही जल्द होता है।

कैसे उपयोग करें
सैबाल सेर मदर टिंक्चर (Sabarl Ser Q) की उपयुक्त मात्रा (10 से 15 बूंद) लेकर साफ और सूखे बालों में लगाएं।

थूजा ऑक्सीडेंटलिस Q (Thuja Q For Hair Loss, Male Pattern Baldness - MPB in Hindi)
थूजा ऑक्सीडेंटलिस का उपयोग होम्योपैथी में बालों की समस्या(Hair Fall Problems) के लिए प्रमुख रूप से किया जाता है और यह औषधि खासकर उन लोगों के लिए अधिक उपयोगी तथा फायदेमंद है जो मेल पैटर्न बाल्डनेस(MPB) से परेशान है और अधिकतर होम्योपैथ इस होम्योपैथिक दवा का उपयोग बालों को उगाने तथा बालों की ग्रोथ बढ़ाने(Activate Hair Follicles) के लिए करते हैं अगर आपके बाल बहुत कमज़ोर होगए हैं, या फिर बाल बहुत ज़्यादा झड़ रहे हैं तो इसके उपयोग से रिजल्ट काफी अच्छे मिलते हैं थूजा ऑक्सीडेंटलिस पर वैज्ञानिक काफी रिसर्च तथा प्रयोग कर चुके हैं तथा बाल उगाने में तथा बालों की समस्या से छुटकारा पाने में सफलता प्राप्त की है। US National Library of Medicine National Institutes of Health Search database Website Address (https://www.ncbi.nlm.nih.gov/) पर उपस्थित एक प्रयोग में थूजा के प्रयोग से चूहों पर सफलतापूर्वक बाल उगाने में सफलता हासिल की है जो कि Minoxidil के उपयोग से ज्यादा प्रभावी है इस रिसर्च में कुछ चूहों को लेकर उनके बालों को पूरी तरीके से हटा दिया गया और इन चूहों पर 21 दिन तक थूजा का उपयोग किया गया तथा दूसरे चूहों पर 21 दिन तक 1% Minoxidil का उपयोग किया गया। 21 दिन के बाद देखने में यह पाया गया कि Thuja के उपयोग से चूहों की त्वचा पर बाल आ गए और यह बाल 1% Minoxidil से ज्यादा घने और टिकाऊ थे। Thuja के उपयोग से बाल टिकाऊ होते हैं और Thuja का उपयोग बंद कर लेने पर यह नहीं झड़ते। जैसा कि आप सभी जानते हैं  Minoxidil का उपयोग बालों पर बंद कर देने पर हमारे जमे हुए बाल अधिक तेजी से गिरने लगते हैं।

कैसे उपयोग करें
थूजा ऑक्सीडेंटलिस Q की 10 से 15 को आधा गिलास पानी में मिलाकर सुबह और शाम में पिएं।

लाइकोपोडियम (Acid Flour For Hair Fall, Male Pattern Baldness - MPB in Hindi)
होम्योपैथी में यह दवा बालों के झड़ने, बालों से संबंधित समस्याओं के लिए ऐसे लोगों के लिए काफी उपयोगी है जिनके बाल जेनेटिक्स (Genetics) अर्थात अनुवांशिकता(Heredity) की वजह से बहुत ही ज्यादा झड़ते हैं जिनमें हार्मोन की गड़बड़ी होती है और आत्मविश्वास कम होता है और यह दवा उन लोगों के लिए भी है जिनके बाल कम उम्र में ही सफेद हो गए हैं अगर किसी को पेट से संबंधित समस्या जैसे गैस बनना, कब्ज रहना तथा खाना ठीक से खाना न पचना आदि बीमारी रही हो या रहती हो और पेट की गड़बड़ी की वजह से बाल झड़ गए हैं तो यह उन लोगों के में अच्छा काम करती है लाइकोपोडियम होम्योपैथिक दवा के उपयोग से बालों का झड़ना तथा सफेद होना रुक जाता है यादवा पुरुषों के गंजेपन में भी उपयोगी वे लोग जो ज्यादा सेक्सुअली(Sexually) एक्टिव रहते हैं और जिससे उनका testosterone तथा dht लेवल प्रभावित हो गया हो तो उनके लिए लाइकोपोडियम से काफी अच्छा फायदा मिलता है।

नेट्रम म्यूर (Natrum Mur For Hair Fall `Treatment in Hindi)
ऐसे लोग जो अत्यधिक चिंतित रहते हैं या बालों के झड़ने का मुख्य कारण डैंड्रफ अथवा रूसी हो या फिर जिन लोगों में एनीमिया रोग होकर खून की कमी हो जाती है। इन लोगों में सिर की त्वचा सूखी तथा डैंड्रफ जमी हुई होती है जिससे हेयर फॉलिकल्स रुंध जाते हैं और नए बाल निकलने पाते। यह दवा डैंड्रफ को हटाकर हेयर फॉलिकल्स को एक्टिवेट करती है। और नया तथा घने बाल जमने में मदद करती है यह दवा बालों की समस्या के लिए उन महिलाओं के लिए भी फायदेमंद है जिनके गर्भावस्था के दौरान खून की कमी होकर अक्सर बाल झड़ जाते हैं। यह दवा पुरुषों के गंजेपन में ऐसे लोगों के लिए भी फायदेमंद है जिनमें टेस्टोस्टरॉन तथा dht अत्यधिक मात्रा में बनता हो।

बैराइटा कार्बोनिका (Baryta Carbonica For Hair Fall `Treatment in Hindi)
ऐसे लोग जिनके बाल बहुत ही कम उम्र और लड़कपन में झड़ जाएँ , Baryta Carbonica होम्योपैथिक दवा फ़ायदा करती है।

फास्फोरस (Phosphorus For Hair Fall `Treatment in Hindi)
यदि हमारे बालों तथा Scalp में बराबर खुजली बनी रहती हो तथा रूसी का प्रकोप हो हमारे सिर की त्वचा सुखी और खुरखुरी सी हो फास्फोरस हमारे शरीर में पहुंचकर अच्छे घने बाल उगने में मदद करती है।

एसिड फ़्लोर या फ़्लोरिक एसिड (Acid Flour For Hair Fall `Treatment in Hindi)
यादव ऐसे लोगों के लिए है जो एलोपेसिया अरेटा(Alopecia Areata) बालों के झड़ने की बीमारी से ग्रसित हैं।

Bottom LIne
उपर्युक्त दी गई होम्योपैथिक दवाएं गंजापन, मेल पेटर्न बाल्डनेस, हेरिडिटी गंजापन, आनुवंशिकी गंजापन तथा बालों के झड़ने की समस्या, बालों का गिरना, बालों का टूटना, बालों का कमजोर होना, बहुत ही कम उम्र में युवाओं में गंजापन की शुरुआत हो जाना, पुरुषों के गंजापन रोग में तथा महिलाओं के गंजापन के रूप में प्रयुक्त होती है। और इन होम्योपैथिक दवाओं से फायदा भी होता है। ऊपर में दी गई बालों के झड़ने की दवा का असर अलग-अलग लोगों में अलग-अलग प्रकार से हो सकता है जरूरी नहीं बालों से संबंधित समस्याओं के लिए ऊपर दी गई होम्योपैथिक दवा में से कोई एक दवा से किसी एक को फायदा हुआ है तो वही दवा बालों के झड़ने की समस्या तथा गंजापन के लिए दूसरे को फायदा कर भी सकती है नहीं भी कर सकती है। इसलिए होम्योपैथी में दवाओं का चुनाव अपने लक्षणों को विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए करना चाहिए और अगर आप ऐसा करते हैं तो आप बालों की समस्या से जल्द छुटकारा पा सकते हैं।
अस्वीकरण: इस ब्लॉग पर उपलब्ध सामग्री केवल इन्फॉर्मेशनल उद्देश्य के लिए है और किसी चिकित्सक या स्वास्थ्य सेवा प्रदाता के परामर्श, निदान या चिकित्सा उपचार का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए सदैव किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। Saralpathy इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Join Saralpathy.Com Team