कील मुँहासे का इलाज | मुंहासों के लिए होम्योपैथिक दवाएं - Acne/ Pimple Treatment in Hindi - Saralpathy

कील मुँहासे का इलाज | मुंहासों के लिए होम्योपैथिक दवाएं - Acne/ Pimple Treatment in Hindi

मुँहासे का इलाज - Acne/ Pimple Treatment in Hindi, Muhase ka Homeopathic ilaj तथा Muhason ki Homeopathic dawa चेहरे के कील मुंहासे से हटाना, छुटकारा
Acne/ Pimple - Homeopathic treatment in Hindi

मुहासे - Acne/ Pimple in Homeopathy in Hindi
"अक्सर जवानी में लड़के या लड़कियों के चेहरे पर छोटी-छोटी फुंसियां उभर आती हैं जिन्हें मुहासे कहते हैं"
अधिकतर विशेषज्ञ यह मानते हैं कि मुहासे होना कोई बीमारी नहीं है मगर जब या अत्यधिक हो जाए तो यह एक समस्या बन जाती है और चेहरा भद्दा तथा कुरुप दिखाई देने लगता है किसी-किसी का चेहरा मुहांसे से इतना भर जाता है कि उसकी पहचान ही बदल जाती है लड़कों से ज्यादा लड़कियां इस समस्या को अधिक गंभीरता से लेती हैं और लड़कियों को मुहांसे से अधिक डर लगता है वे अपनी सुंदरता को बनाए रखने के लिए तरह-तरह क्रीम और दवाइयों का इस्तेमाल करती हैं परंतु यह समस्या चाहे लड़कों को या फिर लड़कियों को, उचित उपचार तथा खान-पान में बदलाव तथा बचाव से मुहांसों की समस्या से छुटकारा मिल सकता है

एक युवती का कील मुंहांसों से पूरा चेहरा भरा हुआ

आजकल बाजार में तरह-तरह की क्रीम दवाइयां तथा अनेकों उत्पाद मुहांसों के नाम पर बिक रहे हैं जिनका केवल और केवल उद्देश्य लोगों से पैसा उठना है और इस प्रकार सौंदर्य कंपनियां केवल मुहासे ठीक करने के नाम पर करोड़ों रुपयों का कारोबार कर रही हैं अतः ऐसे उत्पादों से दूर रहें और मैं आज आपको यहां पर मुहासे ठीक करने के लिए अधिक सरल और आसान उपाय बताने जा रहा हूं जिससे आपको शीघ्र मुहांसों से लाभ मिलेगा

आज हम यहाँ पर Muhase ka Homeopathic ilaj तथा  Muhase ki Homeopathic dawa जो कि मुख्य रूप से काम में लायी जाती हैं उनका जिक्र करेंगे चेहरे से कील मुंहासे हटाने के उपाय अथवा पिंपल हटाने के तरीकों में Homeopathy पहले स्थान पर आती है क्योंकि यह इलाज काफी आसान है और इससे शीघ्र फ़ायदा होता है  इसके बाद आयुर्वेद में  मुहासे की दवा आयुर्वेदिक दवाएं मौजूद हैं होम्योपैथी में मुहांसों अथवा  पिंपल के जो दाग पड़ जाते हैं उनको भी आसानी से हटाया जा सकता है चेहरे पर कील मुंहासे हटाने के घरेलू उपचार में होम्योपैथी उपचार बहुत ही सस्ता होता है इसके उपयोग से चेहरे के मुँहासे को बस मात्र कुछ दिनों तक होम्योपैथी दवा से हटाया जा सकता है

मुंहासे होने का कारण - Cause Acne/ Pimple Treatment in Hindi
मुंहासों की समस्या से उन लोगों को ज्यादा जूझना पड़ता है जिनकी त्वचा तैलीय होती है चेहरे पर कील मुहांसों की समस्या का दूसरा कारण जवान लड़के लड़कियों में उनके हार्मोन में बदलाव के कारण भी पिंपल उत्पन्न हो सकते हैं बहुत लोगों में यह समस्या उनके पूर्वजों से भी संबंधित हो सकती है क्योंकि आपके परिवार में आपके माता पिता या आपके माता पिता के माता पिता मुंहासे की समस्या रही है तो आपको होना लाजमी है मुंहासे होने के अन्य कारणों में तनाव, धूम्रपान तथा प्रदूषण भी अहम रोल अदा करता है तो कई बार हम गलत क्रीम या ज्यादा कॉस्मेटिक का उपयोग कर लेते हैं तो भी यह समस्या हो जाती है

कील मुँहासे का इलाज तथा मुंहासों के लिए होम्योपैथी में है बेहतर विकल्प- होम्योपैथी में कील मुहांसों को हटाने के लिए प्रमुख रूप से निम्नलिखित दवाओं का उपयोग किया जाता है

सोराइनम 
सोराइनम को होम्योपैथिक दवाओं में प्रमुख स्थान है होम्योपैथी में चेहरे पर कील मुहांसों को हटाने के लिए प्रमुख रूप से प्रयोग किया जाता है जब लड़कियों में मासिक धर्म के समय उनके के चेहरे पर बड़े-बड़े मुंहासे निकल आए और उन में अत्यधिक दर्द हो और जब मुहांसों को हाथ से दबाते हैं तो उनमें से सफेद सी कील निकलती है यह समस्या गर्म चीजों जैसे मांस मछली अंडा चाय तथा काफी के उपयोग से बढ़ जाती है

एक युवती के चेहरे पर  बड़े बड़े  कील मुंहांसे

हिपर सल्फर
जब किसी व्यक्ति को मुंहासों की समस्या हो और उन महाशय से काफी मात्रा में मवाद निकलता है तो ऐसे मुहांसों के लिए होम्योपैथिक दवा हिपर सल्फर से आसानी से छुटकारा मिल जाता है

सल्फर 
जब किसी रोगी को उसके चेहरे पर मुहांसों की समस्या बार-बार हो और उसे दूसरी होम्योपैथिक दवाओं से फायदा ना हो रहा हो तथा उसके चेहरे की त्वचा गंदी और खुरखुरी सी दिखाई दे और कभी कभी चेहरे पर इन कील मुहांसों में खुजली सी भी होती है तो होम्योपैथिक दवा सल्फर फायदा करती है

कैली ब्रोमेटम
जब मुहांसों हमारे चेहरे के साथ-साथ पीठ, गर्दन और सीने पर भी निकल निकल आए तथा उनमें अत्याधिक खुजलाहट बनी रहती हो मुहांसों के ऐसे लक्षण रहने पर होम्योपैथिक दवा कली ब्रोमेटम फायदा करती है

कैल्केरिया फॉस
कैलकेरिया फास होम्योपैथी में लड़कियों के चेहरे पर मुहांसों की समस्या के लिए प्रयुक्त होती है जब किसी जवान लड़की में मुंहासों की समस्या हो जाए तो इस होम्योपैथिक दवा का प्रयोग करना चाहिए

कैलकेरिया पिक्रेटा
कैलकेरिया पिक्रेटा होम्योपैथी में लड़कों और युवा बालको के चेहरे पर मुहांसों की समस्या के लिए प्रयुक्त होती है जब किसी जवान लड़के में मुंहासों की समस्या हो जाए तो इस होम्योपैथिक दवा का प्रयोग करना चाहिए

बेरबेरिस एक्वीफोलियम मदर टिंक्चर (Berberis Aquifolium Q) 
मुहांसों की समस्या से चेहरे पर निशान पड़ गए हैं और वहां पर की त्वचा अत्यधिक गंदी हो गई हो तो पिंपल्स(Acne) के निशान को हटाने के लिए होम्योपैथिक दवाबेरबेरिस एक्वीफोलियम (Berberis Aquifolium Q) का मदर टिंक्चर का बाहरी प्रयोग त्वचा को साफ करने के लिए किया जाता है और इसके मात्र कुछ दिनों के प्रयोग से हमारे चेहरे की त्वचा सामान्य हो जाती है
एक युवती के चेहरे पर कील मुंहांसे से पड़ने वाले निशान

नेट्रम म्यूर 
लड़कियों में मुंहासों की समस्या चेहरे पर हो और उनमें खून की कमी हो और इन मुंहासों में जलन तथा खुजलाहट हो ऐसी लड़कियों को नेट्रम म्यूर होम्योपैथिक दवा के प्रयोग से फायदा होता है

थूजा ऑक्सीडेंटलिस 10M 
जब किसी को अत्यधिक बड़े-बड़े मुहासे गांठ के रूप में बने रहे हो और उन मुहांसों में कोई परिवर्तन न हो रहा हो तो होम्योपैथिक दवा थूजा ऑक्सीडेंटलिस 10M को महीने में एक बार 6 महीने तक प्रयोग करना चाहिए

कार्बो वेज 
जब मुंहासों की समस्या जवानी के दिनों में हो जाए उसके साथ साथ पेट में गैस बनती हो तो होम्योपैथिक दवा कार्बो वेज से पिंपल्स में काफी फायदा होता है

पल्सेटिला 
जब पिंपल्स पीला मवाद निकलता हो उसके साथ में मुहांसों को दबाने से कील निकलती है और वह उभरे हुए होते हैं तथा उनको हाथ से छूने पर बहुत दर्द होता है ऐसे मुहांसों के लिए पल्सेटिला फायदा करती है

साइलीशिया 
ऐसे मुहासे जो अक्सर माथे पर निकलते हैं और जिनमें मवाद भरा हुआ हो तथा वह ठीक न हो रहे हो तो ऐसे  मुहासों का मवाद खत्म करके उनको ठीक कर देती है

Bottom Line 

अस्वीकरण: इस ब्लॉग पर उपलब्ध सामग्री केवल इन्फॉर्मेशनल उद्देश्य के लिए है और किसी चिकित्सक या स्वास्थ्य सेवा प्रदाता के परामर्श, निदान या चिकित्सा उपचार का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए सदैव किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। Saralpathy इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Join Saralpathy.Com Team