जीभ व मुंह के छाले का इलाज - ये Top होम्योपैथिक दवाएं इस्तेमाल करें - Saralpathy

जीभ व मुंह के छाले का इलाज - ये Top होम्योपैथिक दवाएं इस्तेमाल करें

होम्योपैथिक दवाओं से करें मुंह के छालों का इलाज - Homeopathic Treatment For Canker Sore in Hindi. मुंह के छाले अथवा जख्म अन्य कारण हमारे शरीर में विटामिंस की कमी खासकर B12 की कमी
Homeopathic Treatment For Canker Sore in Hindi

इन होम्योपैथिक दवाओं से करें जीभ व मुंह के छाले का इलाज / होम्योपैथिक दवाओं से करें मुंह के छालों का इलाज - Homeopathic Treatment For Canker Sore in Hindi.

जीभ व मुंह के छाले : 

जीभ व मुंह के छाले बच्चे, बूढ़े, जवान अथवा किसी को भी हो सकते हैं गांव की भाषा में इन जीभ व मुंह के छालों को मुंह आना भी कहा जाता है तथा मेडिकल भाषा में इन्हें Canker Sore कहते हैं यह बहुत ही कष्टदायक होता है और रोगी का खाना पीना भी दुश्वार हो जाता है


मुंह के छाले अक्सर हमारे पेट की गर्मी तथा कब्ज की वजह से हो जाया करते हैं जब हमारे पेट में एसिडिटी की मात्रा अधिक होती है तो इससे हमारे पूरे शरीर पर इसका असर होता है और हमारे शरीर में एसिडिटी के कारण तरह-तरह की बीमारियां हो जाती है जिनमें एक बीमारी मुंह में  छाले व जख्म का होना भी हैं

मुंह में जख्म अथवा छाले हमारे जीभ पर, तालु में, अंदर की ओर होंठो पर दांतो के आस-पास या फिर  गले के अंदर तक भी हो सकते हैं

मुंह के छाले अथवा जख्म अन्य कारण हमारे शरीर में विटामिंस की कमी खासकर B12 की कमी होना भी हो सकता है, विटामिंस की कमी से हमारे मुंह में छाले पड़ सकते हैं 

मुंह में छाले व जखम के अन्य कारणों में निम्नलिखित कारण भी हो सकते हैं 
  • हमारे मुंह में वाइरल, बेकटेरीयल या फंगल इन्फेक्शन होना, 
  • गलत प्रकार के ब्रश व मंजन का इस्तेमाल करना, 
  • अत्याधिक नमक इस्तेमाल करना, 
  • धूम्रपान मसाला अथवा चूने का इस्तेमाल करने के बाद एका-एक सो जाना, 
  • आयरन तथा फोलिक एसिड की कमी होना, 
  • भोजन में गर्म मसालों का प्रयोग करना अथवा अत्यधिक गर्म भोजन करना 

जीभ व मुंह के छाले के लक्षण -
  • भोजन करते समय दर्द और जलन का होना तथा खाना नहीं खा सकना
  • मुहं से हर समय बहुत ज्यादा लार का बहना
  • मुहं के अंदरुनी भाग में लाल और सफ़ेद रंग के छोटे छोटे छाले निकल आना 

जीभ व मुंह के छाले - इन टॉप होम्योपैथिक दवाओं का इस्तेमाल करें -

Merc Sol
Homeopathy में जीभ व मुँह के छालों के लिए इस दवा का प्रमुख स्थान है और  यह मुँह के छालो के लिए Top Medicine के रूप में प्रयोग की  जाती है। इस दवा को मुँह के छालो के अलावा पेट सम्बंधित कई बीमारियों के लिए काम में लाया जाता है । यदि किसी रोगी के जीभ पर,गले में या फिर दातों के आस-पास छले पड़ जाएँ , व्यक्ति को खाने - पीने में अत्यधिक परेशानी व दर्द रहे और साथ में बहुत ज्यादा लार आना तथा गले में जलन हो तो होम्योपैथिक दवा मर्क - सॉल से बहुत फ़ायदा होता है।

Borax 
यह होम्योपैथिक दवा Borax कम उम्र तथा नवयुवकों के मुँह के छालो के लिए अत्यधिक लाभदायक है , जब बच्चों के में मुँह के छले निकल आते है तो वह बहुत ही रोता है। बच्चों के मुंह में हाथ लगाने , दूध पिलाने या फिर कुछ खिलने पर मुंह से खून का आ जाना इत्यादि लक्षणों में इस औषधि का प्रयोग होता है 

Arum Triphyllum
मुँह आने में इस मेडिसिन का प्रयोग अधिक होता है इसमें रोगी के मुहं के कोने काट -फट जाते हैं और होंठ से खून आता है रोगी को मुंह आने से अत्यधिक बेचैनी होती है।

Natrum Mur 
जब किसी को तेज बुखार होने के बाद, बुखार की गर्मी से छाले निकल आएं  रोगी की जीभ मोटी सी मालूम पड़े और उन छालों में जलन हो, नैट्रम मुर फायदा करती है। 

Argentum Nitricum
मुँह, गले तथा  जीभ की नोक पर छाले का होना , छालों में लालपन व सूजन हो तो इस होम्योपैथिक मेडिसिन का उपयोग करना चाहिए।

Acid Sulp
यदि किसी को एसिडिटी के कारण मुँह में छले पड़ जाएँ , मुँह से अत्यधिक दुर्गन्ध आती हो तथा कभी -कभी उन छालों से खून आता हो तो होम्योपैथिक दवा एसिड-सल्फ से शीघ्र लाभ पहुँचता है।

Nux Vomica 
पेट की गड़बड़ी व कब्ज़ की वजह से मुंह में जखम व छाले पड़ जाएँ, नक्स-वोमिका से लाभ पहुँचता है।  

Hepar Sulphur  
जब रोगी के मुँह के छालों में सफेदी दिखाई दे और उनमें मवाद सा जमा हुआ हो इस औषधि का प्रयोग करें। 

अस्वीकरण: इस ब्लॉग पर उपलब्ध सामग्री केवल इन्फॉर्मेशनल उद्देश्य के लिए है और किसी चिकित्सक या स्वास्थ्य सेवा प्रदाता के परामर्श, निदान या चिकित्सा उपचार का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए सदैव किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। Saralpathy इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Join Saralpathy.Com Team