Acetanilidum Uses in Hindi | ऐसिटेनिलिडियम 3X, 30, 200 1M के फ़ायदे
[ खनिज पदार्थ ] -यह दवा न्यू रेमिडीजके अन्तर्गत है, इसलिये चिकित्सा में इसका बहुत कम व्यवहार होता है। जहाँ ज्वरका ताप बहुत ( १०५, १०६, १०७ डिग्री) दिखाई दे, उसके साथ ही ह्रदय की गति बहुत तेज हो और समान न होती हो, वहाँ-इसे एक बार अवश्य स्मरण करना चाहिये। इसमें तेज श्वास-प्रश्वास, हत्पिण्ड का जल्दी-जल्दी स्पन्दन और ब्लड प्रेशर (रक्त का दबाव ) घटता है (ब्लड प्रेशर की वृद्धिमें-एड्रिनेलिन २४, ६ x शक्ति ) । ऐसिटेनिलिडियम में क्रमशः चढ़ा हुआ ऊँचा ताप घटता जाता है ( पाइरोजिन, वेरेट-वि देखिये)। ऍडीकी गाँठ और पैरके तलवेकी सूजनमें इससे फायदा होता है। तापका ह्रास-temperature subnormal ९६ डिग्री, समूचा शरीर और भीतर बरफ की तरह ठण्डा - हेलोडर्मा ।
ऐसिटेनिलिडियम के रोगीको जरा-सी ठण्डमें ही सर्दी लग जाती है, सदी बिल्कुल ही सहन नहीं होती। क्रूड-फार्म १ से ३ ग्रेन मात्रा में व्यहार करने पर नाना प्रकारके कष्टप्रद स्नायुशूल के दर्द ( न्यूरेलजिक) और सिर दर्द तुरन्त घट जाते है। यह अवसादक (sedative ) औषधि है।
सदृश - एण्टिपाइरिन ।
- होमियोपैथीमें ३x से ३ शक्ति तक व्यवहृत होती है।
Post a Comment