Acetanilidum Uses in Hindi | ऐसिटेनिलिडियम 3X, 30, 200 1M के फ़ायदे - Saralpathy

Acetanilidum Uses in Hindi | ऐसिटेनिलिडियम 3X, 30, 200 1M के फ़ायदे

Homeopathic Mediicine: Acetanilidum 3X, 3, 6C, 30C, 200C, 1M, 10M, CM Uses in Hindi - रोगीको जरा-सी ठण्ड में ही सर्दी लग जाती है, सदी बिल्कुल सहन नही

[ खनिज पदार्थ ] -यह दवा न्यू रेमिडीजके अन्तर्गत है, इसलिये चिकित्सा में इसका बहुत कम व्यवहार होता है। जहाँ ज्वरका ताप बहुत ( १०५, १०६, १०७ डिग्री) दिखाई दे, उसके साथ ही ह्रदय की गति बहुत तेज हो और समान न होती हो, वहाँ-इसे एक बार अवश्य स्मरण करना चाहिये। इसमें तेज श्वास-प्रश्वास, हत्पिण्ड का जल्दी-जल्दी स्पन्दन और ब्लड प्रेशर (रक्त का दबाव ) घटता है (ब्लड प्रेशर की वृद्धिमें-एड्रिनेलिन २४, ६ x शक्ति ) । ऐसिटेनिलिडियम में क्रमशः चढ़ा हुआ ऊँचा ताप घटता जाता है ( पाइरोजिन, वेरेट-वि देखिये)। ऍडीकी गाँठ और पैरके तलवेकी सूजनमें इससे फायदा होता है। तापका ह्रास-temperature subnormal ९६ डिग्री, समूचा शरीर और भीतर बरफ की तरह ठण्डा - हेलोडर्मा ।


ऐसिटेनिलिडियम के रोगीको जरा-सी ठण्डमें ही सर्दी लग जाती है, सदी बिल्कुल ही सहन नहीं होती। क्रूड-फार्म १ से ३ ग्रेन मात्रा में व्यहार करने पर नाना प्रकारके कष्टप्रद स्नायुशूल के दर्द ( न्यूरेलजिक) और सिर दर्द तुरन्त घट जाते है। यह अवसादक (sedative ) औषधि है। 

सदृश - एण्टिपाइरिन ।

- होमियोपैथीमें ३x से ३ शक्ति तक व्यवहृत होती है।

अस्वीकरण: इस ब्लॉग पर उपलब्ध सामग्री केवल इन्फॉर्मेशनल उद्देश्य के लिए है और किसी चिकित्सक या स्वास्थ्य सेवा प्रदाता के परामर्श, निदान या चिकित्सा उपचार का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए सदैव किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। Saralpathy इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Join Saralpathy.Com Team