ऐसिड बेंजोइकम के फायदे | Acid Benzoicum Uses in Hindi - Saralpathy

ऐसिड बेंजोइकम के फायदे | Acid Benzoicum Uses in Hindi

Homeopathic Medicine - Acid Benzoicum Uses in Hindi - पेशाब में घोड़े के पेशाब की तरह कड़वी गन्ध, अनजान में पेशाब हो जाना, वात, गठिया, सूजाक ( प्रमेह )

ऐसिड बेंजोइकम (Acid Benzoicum ) [ लोहबान ] - पेशाब में घोड़े के पेशाब की तरह कड़वी गन्ध, अनजानमें 1 पेशाब हो जाना, वात, गठियावात इत्यादि रोगों में यह दवा विशेष फायदा करती है। सारांश यह कि कोई भी बीमारी क्यों न हो-बदबूदार पेशाब और पेशाबमें घोड़ेकी पेशाब की तरह कटु गन्ध रहनेपर इसका सबसे पहले प्रयोग करना चाहिये ( ऐसिड नाइट्रिकम अध्याय देखिये )। इसके पेशाब में किसी तरह की तली ( Sediment ) नहीं जमती ।

ऐस्पै रागस (asparagus ) – सिस्टाइटिस ( मूत्राशय-प्रदाह ), प्रॉस्टेटाइटिस ( मूत्राशय मुखशायी - ग्रन्थिका प्रदाह ) या पेशाब सम्बन्धी किसी दूसरी तरहकी बीमारीमें पीब और श्लेष्मा निकलने के साथ पेशाब में बहुत ही तीखी गन्ध रहना और उसके साथ ही कलेजेमें धड़कन, हृत्पिण्डके चारों ओर दर्द इत्यादि लक्षण रहते हैं। वृद्धोंके हृत्पिण्डकी कमजोरीके साथ बहुत थोड़ी मात्रामें अत्यन्त बदबूदार पेशाब होना और बायें कन्धे तथा छातीमें तकलीफ होना इत्यादि लक्षण रहनेपर- इससे विशेष लाभ होता है। क्रम – ६ शक्ति | एक तरहके वृक्षकी नयी जड़से इसका मूल अर्क तैयार होता है।


सूजाक ( प्रमेह ) या उपदंश - विषसे दूषित धातु होनेके साथ-ही-साथ जिनमें •बातका दोष भी मिल गया हो, ऐसी धातुवाले मनुष्योंपर बेजोयिक ऐसिड की क्रिया जल्द होती है। सूजाकका मवाद आना बन्द होकर यदि किसीको वात रोग हो जाये, तो इससे ज्यादा फायदा होनेकी सम्भावना रहती है।


वात में— कॉलचिकम के बाद और सूजाक में कोपेवा के बाद इसका प्रयोग होता है।


वृद्धि - खुली हवा में, शरीरका वस्त्र उतार देनेपर।


सदृश फेरम, कोपेवा, थूजा । विषक्रिया-नाशक – कोपेवा । क्रम – ६,२०० शक्ति ।

अस्वीकरण: इस ब्लॉग पर उपलब्ध सामग्री केवल इन्फॉर्मेशनल उद्देश्य के लिए है और किसी चिकित्सक या स्वास्थ्य सेवा प्रदाता के परामर्श, निदान या चिकित्सा उपचार का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए सदैव किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। Saralpathy इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Join Saralpathy.Com Team